बाजार में अगले 2 हफ्ते बहुत ही अहम है। आज शान को डोनल्ड ट्रंप की ताजपोशी है। डोनल्ड ट्रंप का ये कार्यकाल पिछले बार से अलग होगा। काफी लोग मानते हैं शायद चीन यहां से काफी भागेगा। ट्रंप को लग रहा है कि ये 8 साल पहले वाला चीन नहीं है, काफी बड़ा हो गया है। अगर बड़ा पैसा चीन गया तो भारत में FII बिकवाली बढ़ेगी
अगर निफ्टी 23350 के ऊपर निकला तो 23600 तक लगा सकता है दौड़, बाजार में अगले 2 हफ्ते बहुत ही अहम
