अन्तरराष्ट्रीय समझौतों व मानदंडों की कमज़ोरी है विश्व में बढ़ते टकरावों की वजह, इज़ूमी

image560x340cropped w38y6r

निरस्त्रीकरण मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र की उच्च प्रतिनिधि इज़ूमी नाकामित्सू का कहना है कि सामूहिक विनाश के हथियारों के ख़िलाफ़ मौजूदा मानदंडों की रक्षा व कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी नई उभरती प्रौद्योगिकियों के नियंत्रण हेतु मज़बूत शासन ढाँचा तैयार करना, तमाम अन्तरराष्ट्रीय समुदाय की प्राथमिकता है.