अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों में 21 जनवरी को 3 पर्सेंट तक का उछाल देखने को मिला। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों को अपग्रेड किया है, जिसका असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल रहा था। हालिया करेक्शन के बाद कोटक ने कंपनी के शेयरों को अपग्रेड कर ‘बाय’ रेटिंग दी है, जबकि पहले इसे ‘ऐड’ करने का भी सुझाव दिया गया था। ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 8,100 रुपये से बढ़ाकर 8,270 रुपये भी कर दिया है
अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों में 22% तक की बढ़ोतरी मुमकिन: कोटक इक्विटीज
