अमेरिका में आज से ट्रंप 2.0 का आगाज़, जानिए किन सेक्टरों की होगी बल्ले-बल्ले, किनको लग सकता है झटका

Donald Trump Case NZphNE

Donald Trump’s swearing-in: ट्रंप 2.0 में भारत के लिए चांस और चैलेंज दोनों ही रहेंगे। भारत के लिए चांस की बात करें तो अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर गहरा सकता है। इसके चलते भारत सप्लाई चेन का विकल्प बन सकता है। इससे देश में इलेक्ट्रॉनिक्स, मेटल, केमिकल, टेक्स्टाइल और ऑटो इंडस्ट्री को फायदा हो सकता है