अश्विन के संन्यास से पड़ेगा कितना असर, चौथे टेस्ट में कैसी होगी प्लेइंग XI

ROHIT SHARMA 2024 12 f55e95515c071146622e729dcb3235d5 3x2 u2IFTS

Boxing Day Test: भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखना है तो मेलबर्न टेस्ट में जीत हासिल करना होगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी ऐसे में अब कप्तान रोहित शर्मा के पास स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के विकल्प बाकी हैं.