इंजर्ड बुमराह टीम में… सिराज- संजू सैमसन को जगह नहीं

siraj samson 2025 01 49b732c989bca87ed800d305a3ad5dac 3x2 tkiiRY

India squad for Champions Trophy: बीसीसीआई ने आईसीसी चैंपियसं ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी. 15 सदस्यीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी जबकि उप कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभालेंगे. चोटिल जसप्रीत बुमराह टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं जबकि मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली है.