इस रणनीति के जरिये आप होम लोन पर बचा सकते हैं लाखों रुपये का ब्याज, जानें डिटेल

home loan sbu6CL

मुंबई के नीरव शाह (35 साल) ने 2015 में 8.5 पर्सेंट की दर से 30 साल की अवधि के लिए 40 लाख का लोन लिया था। शुरू में अर्मोटाइजेशन शेड्यूल पर टिके रहे और 31,000 रुपये प्रति महीना किस्त भर रहे थे। हालांकि, जल्द ही उन्होंने महसूस किया कि उनकी मंथली इनकम का बड़ा हिस्सा लोन रीपेमेंट में जा रहा है। शाह ने इस चुनौती से निपटने के लिए दूसरे साल से लोन प्रीपेमेंट की रणनीति को अपनाया, ताकि वह 5 साल में लोन का भुगतान कर सकें