और फिसले Zomato-Swiggy के शेयर, टूटकर आए रिकॉर्ड हाई से 31% नीचे

swiggy zomato ItDbzJ

क्विक कॉमर्स सेक्टर में बढ़ते कॉम्पटीशन पर जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव बना हुआ है। जब से जोमैटो ने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, इसके शेयर तेजी से नीचे फिसल रहे हैं और इसके साथ ही स्विगी के भी शेयर टूट रहे हैं। दिसबंर तिमाही में जोमैटो का मुनाफा तेजी से गिरा और इसका झटका शेयरों पर भी दिखा