कप्तान के बयान से आ सकता है सीरीज में तूफान

pc raj 2025 01 36cd80c2d889d6343819dd08a1df2722 3x2 fGTA3z

नई दिल्ली. सीरीज के पहले मुकाबले से पहले कोलकाता के ईडन गार्डेंस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के रोडमैप को लेकर किए गए सवाल के जवाब में सूर्या ने कहा, “सारे सीक्रेट बता दूं क्या इधर ही? मैं इस यात्रा का आनंद लेना चाहता हूं। हमें टीम तैयार करनी है, पोजिशन तय करनी है और ज्यादातर मैच एक ग्रुप के रूप में खेलने हैं। वनडे क्रिकेट पर बात करते हुए सूर्या ने कहा कि उनको इस बात का दुख नहीं है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम में जगह नहीं मिली. बल्कि उन्हें इस बात का मलाल है कि वनडे फॉर्मेट में उन्होंने अच्छा खेल नहीं दिखाया.