कल की गिरावट के बाद बाजार में रिकवरी का मूड, दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टाटा पावर, वोल्टास, एसआरएफ, अलाइड ब्लेंडर्स में कराई ट्रेंडिंग

char chauka 3 1 V1SQyO

Tata Power के स्टॉक में Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जनवरी की एक्सपायरी वाली 355 के स्ट्राइक वाली पुट 5.35 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 11-12 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 3 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए