संयुक्त राष्ट्र की मानवीय सहायता एजेंसियों ने कहा है कि इसराइली सेनाओं ने जब से, गत अक्टूबर में ग़ाज़ा के उत्तरी इलाक़े में, ज़मीनी हमला शुरू किया था, तब से विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) द्वारा खाद्य सामग्री और जल आपूर्ति का केवल तीन प्रतिशत हिस्सा ही, उत्तर ग़ाज़ा में में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है.
केवल 3% यूएन खाद्य सहायता ही पहुँच पा रही है ग़ाज़ा के लोगों तक
