कोच गंभीर के साथ रिश्ते पर क्या बोल गए कप्तान सूर्यकुमार यादव

yadav 2025 01 f86643d367520276be2ac2139069d455 3x2 sBeI3w

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और इंग्लैंड के खिलाफ को बुधवार को खेलने जाने वाले पहले टी20 मैच और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खुद के न चुने जाने को लेकर बात की है. इस दौरान सूर्या ने हार्दिक पांड्या और गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्ते और अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाए जाने पर भी बात की है.