क्या आउट आफ फार्म कप्तान के बिना खेलेगी टीम इंडिया ?

report 2024 12 67e41c41ef3278e2589eeb6586e9cd60 3x2 Jcccjm

मेलबर्न.बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए लगातार दो दिन भारतीय टीम ने अभ्यास किया और इस दौरान टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल भी हुए. कप्तान रोहित और आकाशदीप समेत केएल राहुल को कुछ गेंदें नेट्स पर लगी. पर अच्छी खबर ये है कि तीनों 25 दिसंबर को होने वाले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेगें यानि टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत के साथ अगले अभ्यास सत्र के लिए मैदान पर उतरेगी.