क्या Voda Idea का शेयर चमकेगा!

1801 VODA IDEA THUMB 378x213 tkcREt

सरकार एक ऐसे प्रस्ताव पर विचार कर रही है जो अगर लागू हुआ तो पूरे टेलीकॉम सेक्टर को बहुत राहत मिलेगा। हालांकि सबसे अधिक राहत तो वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को मिलेगी क्योकि फिलहाल यह बहुत भारी वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही है। इससे पहले दिसंबर 2024 में भी सरकार ने इसे बड़ी राहत दी और अब एक और बड़ा राहत मिल सकता है। जानिए पहले क्या राहत मिली थी और अब क्या प्रस्ताव है?