दुनिया भर में तापमान वृद्धि जारी रहने के साथ ही, अत्यधिक गर्मी के रौंगटे खड़े कर देने वाले प्रभाव सामने आ रहे हैं, जिनसे अरबों लोग त्रस्त हैं. यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने दुनिया भर में एक बड़ी आबादी को इस अत्यन्त गम्भीर गर्मी की झुलसन से बचाने की पुकार लगाई है.
गर्मी जारी है: बढ़ते तापमान का सामना करने के लिए कमर कसने की पुकार
![गर्मी जारी है: बढ़ते तापमान का सामना करने के लिए कमर कसने की पुकार 1 image560x340cropped cnjgnS](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/09/image560x340cropped-cnjgnS.jpeg)