ग़ाज़ा: मानवीय सहायता में वृद्धि, मगर ज़रूरतों का स्तर बहुत विशाल – WHO, OCHA

image560x340cropped 9egg6B

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायताकर्मियों का कहना है कि ग़ाज़ा पट्टी में युद्धविराम समझौते के अनुरूप बड़े स्तर पर राहत सामग्री पहुँचाई जा रही है, हालांकि वहाँ अब भी विशाल आवश्यकताएँ बरक़रार हैं, जिन्हें जल्द पूरा किया जाना होगा. कुछ ही दिन पहले इसराइल और हमास के बीच समझौते के तहत इसराइली बन्धकों और फ़लस्तीनी बन्दियों को रिहा किया गया है और लड़ाई पर विराम है.