चीन में एक बार फिर से एक नया वायरस फैलने से उपजी चिन्ताओं की बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने स्पष्ट किया है कि यह कोई नई बीमारी या बड़ा ख़तरा नहीं है. यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार, यह एक पुराना वायरस है और सर्दी के मौसम में चीन में आम तौर पर ऐसे संक्रमण मामलों में उछाल दर्ज किया जाता है.
चीन में फैल रहा वायरस, कोई नया या बड़ा ख़तरा नहीं – WHO
![चीन में फैल रहा वायरस, कोई नया या बड़ा ख़तरा नहीं – WHO 1 image560x340cropped 1GXEmU](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/image560x340cropped-1GXEmU.jpeg)