जडेजा के सपोर्ट में उतरे पठान, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से पूछ डाला ये सवाल

InShot 20241222 154057566 2024 12 bdbfe227637a29f365397af49bc42e3c 3x2 bnj3Zt

रवींद्र जडेजा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की जो कि सिर्फ भारतीय पत्रकारों के लिए थी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार भी इस प्रेस कांफ्रेंस में घुस गए.  जडेजा हिंदी में बोलते रहे जिससे कोई भी ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार सवाल नहीं पूछ पाया. इसको लेकर जमकर बवाल हुआ. इस मामले में जडेजा को इरफान पठान का साथ मिला हैं.