जलवायु परिवर्तन के कारण ग्लेशियर चिन्ताजनक रफ़्तार से खिसकते जा रहे हैं, जिसके मद्देनज़र, यूएन महासभा ने इन महत्वपूर्ण जल स्रोतों की रक्षा के लिए वर्ष 2025 को ‘अन्तरराष्ट्रीय हिमनद संरक्षण वर्ष’ (IYGP) घोषित किया है.
जलवायु आपात स्थिति: 2025, हिमनद संरक्षण के लिए अन्तरराष्ट्रीय वर्ष
