Jomel Warrican takes 7 wickets : पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन कहर ढा दिया. महज 32 रन देकर 7 विकेट लेकर टीम को वापसी कराई और मैच को रोमांचक बना दिया. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में बढ़त बनाने के लिए वेस्टइंडीज को 252 रन का जरूर है.
जोमेल वारिकन ने 7 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को निपटाया, वेस्टइंडीज ने पलट दिया मैच
