जोमेल वारिकन 10 विकेट लेकर भी वेस्टइंडीज को नहीं जिता पाए टेस्ट

Screenshot 2025 01 19 150011 2025 01 914197a28e26bc91670f6f5402734f91 3x2 2s66u1

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मुल्तान में खेले गए पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने तीन दिन में 127 रन के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया. इस मैच में वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन ने 10 विकेट झटके लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे.