टी-20 क्रिकेट में तीन बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज लगा सकते है दोहरा शतक

double 2025 02 1412224bc66a2296efdbcfc7f6719e4f 3x2 m7yDHM

टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम जिस तरह की अल्ट्रा अटैकिंग क्रिकेट खेल रही है उससे एक बात तो साफ है कि कोई भारतीय टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज इस फार्मेट में दोहरा शतक लगा सकता है. जो ये विरला रिकॉर्ड बना सकते है उनमें तीन नाम जो निकल कर सामने आए उनमें अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा तो लगातार टी-20 में अपनी धाक जमा रहे है और तीसरा नाम यशस्वी जायसवाल का है .

प्रातिक्रिया दे