डीआर काँगो में संकट: सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए दुस्वप्न जैसी स्थिति, WHO की चेतावनी

image560x340cropped nLB50P

संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायताकर्मियों ने चेतावनी जारी की है कि पूर्वी काँगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) के गोमा शहर में M23 विद्रोही लड़ाकों का दबदबा बढ़ने के साथ, पूरे क्षेत्र में आपात स्वास्थ्य हालात उपजने की आशंका है. इस गुट ने नॉर्थ कीवू प्रान्त की राजधानी गोमा पर नियंत्रण के लिए कुछ दिनों पहले धावा बोला था, जिससे बड़े पैमाने पर आम नागरिक विस्थापित हुए हैं और आवश्यक सामान व सेवाओं की क़िल्लत है.