डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज फार्मा और डिफेंस सेक्टर के दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स

0308 DEALING ROOM THUMB gKPhe6

Dealing Room Check: AUROBINDO PHARMA पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस फार्मा कंपनी के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक घरेलू फंड्स द्वारा इस शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 1190-1200 रुपये तक के लक्ष्य संभव हैं