ऐसा कर-कर के इसने करीब 1.25 करोड़ रुपए लूट लिए। करीब एक दशक बाद अब जाकर ये लुटेर दुल्हन पकड़ में आई है। सीमा उर्फ निक्की उत्तराखंड की रहने वाली है, जिसने सबसे पहले साल 2013 में आगरा के एक कारोबारी से शादी की। तीसरे पति के परिवार के केस दर्ज कराने के बाद जयपुर पुलिस ने सीमा को गिरफ्तार कर लिया
तीन लोगों से की शादी, समझौते के नाम पर ऐंठे 1.25 करोड़ रुपए… ऐसे पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन
