संयुक्त राष्ट्र के स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञों ने थाईलैंड से 48 उईगर लोगों को, ज़बरदस्ती चीन को भेजे जाने की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने का आहवान किया है. इन उईगर लोगों को चीन भेजे जाने के बाद, वहाँ इन्हें यातना दिए जाने और उनके साथ अमानवीय बर्ताव किए जाने की सम्भावना पर गम्भीर चिन्ता जताई गई है.
थाईलैंड से उईगर लोगों के जबरन चीन निर्वासन को रोकने का आग्रह
