थाईलैंड से उईगर लोगों के जबरन चीन निर्वासन को रोकने का आग्रह

image560x340cropped fL5JhD

संयुक्त राष्ट्र के स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञों ने थाईलैंड से 48 उईगर लोगों को, ज़बरदस्ती चीन को भेजे जाने की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने का आहवान किया है. इन उईगर लोगों को चीन भेजे जाने के बाद, वहाँ इन्हें यातना दिए जाने और उनके साथ अमानवीय बर्ताव किए जाने की सम्भावना पर गम्भीर चिन्ता जताई गई है.