दिल्ली विधानसभा चुनाव ने पकड़ी ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ की राह! अलग-अलग दलों ने खेला धार्मिक कार्ड

AAP BJP Flags IEGkYu

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: पांच फरवरी को होने वाले चुनाव में यह देखने को मिल रहा है कि आम आदमी पार्टी ‘धर्म’ का दामन थामकर ‘चुनावी मझधार’ पार करना चाहती है। ‘आप’ ऐसा करके BJP को उसी के अंदाज में पराजित करना चाहती है। दोनों दलों ने गरीब और हाशिये पर पड़े हिंदुओं को धोखा देने और वोट बैंक को मजबूत करने के लिए एक-दूसरे पर अवैध प्रवासियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है