Indiamart Intermesh Share Price: इंडियामार्ट इंटरमेश के शेयरों का भाव बुधवार 22 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी तक लुढ़क गया। कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे मुनाफे और रेवेन्यू में उछाल के बावजूद ब्रोकरेज फर्मों और निवेशकों को खुश करने में नाकाम दिखे। कंपनी ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 47.6 फीसदी बढ़कर 121 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 16 फीसदी बढ़कर 354.3 करोड़ रुपये रहा
दिसंबर तिमाही में शानदार मुनाफा, फिर भी 10% गिरा शेयर, 2 ब्रोकरेज फर्मों ने घटा दिए टारगेट, जानें कारण
