कथित तौर पर उनकी अर्जी पर वर्तमान में रूसी अधिकारी विचार-विमर्श कर रहे हैं। देश में विद्रोही समूहों की ओर से तेजी से सीरिया की राजधानी दमिश्क पर कब्जा करने के बाद बशर अल-असद देश छोड़कर रूस चले गए। लंबे समय तक असद के सहयोगी रहे रूस ने आखिरकर उन्हें और उनके परिवार को “मानवीय आधार” पर शरण दी
देश छूटने के बाद टूटने की कगार पर बशर अल-असद का घर, पत्नी ने तलाक के लिए दाखिल की अर्जी, ब्रिटेन लौटना चाहती हैं आस्मा
