Bank Nifty पर राय देते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहले बेस के ऊपर गिरावट में खरीदारी करें। पहले रेजिस्टेंस पर ट्रेड करना चाहिए। इसके ऊपर 49818-49908 के लेवल संभव हैं। जब तक पहला बेस है तब तक इंडेक्स में सुरक्षित ट्रेड दिख सकता है। इसके 48823 के नीचे फिसलने पर मुश्किल बढ़ती हुई नजर आयेंगी
निफ्टी में पहला रेजिस्टेंस मुश्किल भरा जोन, अगर ये निकला तो 23477-23519-23567 के लेवल संभव
