निफ्टी में पहले और दूसरे बेस को खरीदारी के लिए करें इस्तेमाल, जानें आज ट्रेडिंग के लिए Base Levels

Nifty 30 Aug 2cjK1r

Bank Nifty पर राय देते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इंडेक्स में पहले रेजिस्टेंस के नीचे कमजोरी आ सकती है। इसमें शॉर्ट पर फोकस करें। इसमें 49288 का स्तर पार हुआ तो 49470/49627 जोन तक जा सकते हैं। पहला और बड़ा रेजिस्टेंस अहम रिवर्सल प्वाइंट्स है और इसमें शॉर्ट के लिए तैयार रहें। शॉर्ट ट्रेड को पहले और दूसरे बेस पर चेक करना चाहिए