नेशनल कराटे में गोपालगंज के बच्चों का दमदार प्रदर्शन, 23 मेडल किए अपने नाम

HYP 4929414 cropped 21012025 220513 photo 1737477280625 waterm 3 3x2 Hv1MDV

All India Republic Cup Karate Competition: पटना के दीघा में आयोजित ऑल इंडिया रिपब्लिक कप कराटे प्रतियोगिता में गोपालगंज के कुल 23 खिलाड़ियों में से सब ने एक-एक मेडल जीता है. 10 खिलाड़ियों ने अपने वर्ग में टॉप रहते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है. वहीं अन्य खिलाड़ियों को ब्रांज और सिल्वर मिला है. इन खिलाड़ियों की सफलता पर जिले के खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है. वहीं खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन होगा.