पाकिस्तान से मानवाधिकार पैरोकार इदरीस खट्टक की तुरन्त रिहाई की पुकार

image560x340cropped fLoy33

संयुक्त राष्ट्र के स्वतंत्र व निष्पक्ष मानवाधिकार विशेषज्ञों ने, पाकिस्तान में मानवधिकारों की सुरक्षा और उन्हें बढ़ावा देने के लिए काम करने वाले इदरीस खट्टक को तत्काल और बिना शर्त रिहा किए जाने की मांग की है. विशेषज्ञों ने साथ ही ये भी कहा है कि इदरीस खट्टक को, हिरासत में रखे जाने के दौरान यातना और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है.