फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम! इन नंबरों से ही आएंगे बैंकों के कॉल, कंपनियों के लिए भी बने सख्त नियम

rbi 5OIjgd

बैंकों के नाम पर फर्जी नंबरों से कॉल-मैसेज को रोकने के लिए आरबीआई ने नए नियम तय किए हैं। इसके तहत अब बैंकों को नए नंबर सीरीज से कॉल-मैसेज करना है। साथ ही कुछ और सख्त नियम तय किए गए हैं। जानिए कि नए नियमों में क्या-क्या है और इन नियमों से फर्जीवाड़े पर कैसे रोक लगेगी?