फेमस बैडमिंटन स्टार की शादी में नाव से क्यों पहुंचे लोग

HYP 4871597 cropped 23122024 184854 img20241223wa0065 watermar 2 3x2 yWvRT8

Badminton Star: पी वी सिंधु के वेडिंग फेस्टिवल की शुरुआत 20 दिसंबर को संगीत कार्यक्रम से हुई. इसके बाद 21 दिसंबर को हल्दी, पेल्लिकुथुरु और मेहंदी की रस्में पूरी की गईं. शादी का मुख्य समारोह उदयपुर के झील महल, लीला महल और जग मंदिर जैसे तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया गया. समारोह की सजावट में राजस्थानी की शाही झलक दिखी.