पावर सेक्टर पर हमारा बुलिश नजरिया बना हुआ है । भारत में पावर प्लांट्स लगाने की जरुरत है, ट्रांसमिशन लाइन में सुधार लाने की जरुरत है, जिसके चलते इस सेक्टर से जुड़े जनरेशन, ट्रासमिशन और जितने भी वेंडर वाले कंपनियां है उन सेगमेंट में हम काफी पॉजिटिव है।