Kho Kho World Cup final result: भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल को हराकर पहली बार खो खो विश्व कप जीत लिया है. भारत ने फाइनल में नेपाल पर शुरुआत से बढ़त बनाकर रखी. दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित खो खो विश्व कप में भारत की महिलाओं के बाद पुरुषों ने भी फाइनल अपने नाम कर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. मेंस टीम ने नेपाल को 54-36 से पराजित किया.
भारत बना विश्व चैंपियन… महिलाओं के बाद पुरुष टीम ने लठ गाड़ दिया
