भूटान: ‘शिखर पर शान्ति’ लाने के लिए आम लोगों से दान जुटाने की मुहिम

image560x340cropped Lfueof

भूटान में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP), उच्च-पर्वतीय क्षेत्रों के दूरगामी इलाक़ों में रहने वाले समुदायों को, वन्यजीवों के साथ सामंजस्यपूर्ण जीवन जीने में मदद करने के लिए आम लोगों से धन इकट्ठा करने यानि दान जुटाने का एक अभियान शुरू कर रहा है.