Jubilant Food पर Axis Securities के राजेश पालवीय ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि कल कमाई के लिए Jubilant Food के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 705 से 710 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 691 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 682 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
मंगलवार 24 दिसंबर को ये 5 स्टॉक्स मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई
