2024 के आखिरी छह महीनों में महंगी और बजट रेंज की कई कारों की बिक्री में गिरावट आई है। इनमें टोयोटा वेलफायर, स्कोडा सुपर्ब, रेनो क्विड, और मारुति सियाज शामिल है। वहीं SUV सेगमेंट की बढ़ती मांग और नई कारों के मुकाबले पुराने मॉडल्स की बिक्री प्रभावित हुई। कंपनियों को इन बदलावों के लिए नई रणनीतियां अपनानी होगी
महंगी लग्जरी और किफायती कारों की मांग घटी, SUV ने ग्राहकों का जीता दिल
