अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा, “पंचम दा (आरडी बर्मन) महात्मा गांधी से भी बड़े थे, वह संगीत के राष्ट्रपिता थे। महात्मा गांधी पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे, भारत के नहीं। भारत तो पहले से ही थी, लेकिन पाकिस्तान बनाया गया। गलती से महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कह दिया गया
‘महात्मा गांधी भारत के नहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे’ ये क्या बोल गए सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य!
