‘मौत और विनाश की अति’: ग़ाज़ा के लोगों को युद्ध समाप्ति और बेहतर भविष्य की उम्मीद

image560x340cropped I6VW8B

इसराइल और हमास के बीच बुधवार को युद्धविराम समझौते की घोषणा होने के बाद, 15 महीने के विनाशकारी युद्ध से पीड़ित, त्रस्त और बार-बार विस्थापित ग़ाज़ा के लोगों ने यूएन न्यूज़ के साथ बातचीत में, उनकी पीड़ा का अन्त निकट होने की उम्मीद जताई है. यह युद्धविराम समझौता रविवार, 19 जनवरी को लागू होना प्रस्तावित है.