संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (OHCHR) ने कहा है कि म्याँमार की सेना ने पिछले साल के दौरान, आम लोगों के खिलाफ़ हिंसा को अभूतपूर्व स्तर तक बढ़ा दिया, जिसके कारण, चार साल पहले सेना द्वारा किए गए तख़्तापलट के बाद से, पिछले साल के दौरान सबसे ज़्यादा आम लोग मारे गए हैं. मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर टर्क ने देश में हिंसा समाप्त करके, एक टिकाऊ राजनैतिक समाधान निकाले जाने का आहवान किया है.
म्याँमार में हिंसा समाप्त करके, टिकाऊ राजनैतिक समाधान की पुकार
