यूएन झरोखे से: ‘न्याय के बिना शान्ति नहीं’ नारे की जड़ें

image560x340cropped U6n4i3

संयुक्त राज्य अमेरिका ने सोमवार (20 जनवरी) को मानवाधिकार पैरोकार डॉक्टर  मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस मनाया है जिस दिन देश में संघीय अवकाश रहता है. मार्टिन लूथर किंग का जन्म दिन वैसे तो 15 जनवरी है मगर इस अवसर पर संघीय अवकाश, हर साल जनवरी महीने के तीसरे सोमवार को रखा जाता है.