(खबरें अब आसान भाषा में)
बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए बिजली की दरें कम कर दी हैं। राज्य के 2.7 करोड़ उपभोक्ताओं को 15 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी। कारण-बिजली संचरना दुरुस्त होने से 39.09 प्रतिशत बिजली लॉस में कमी आई है। वहीं राज्य में चुनाव से पहले सरकार के इस फैसले को लोग किस तरह से देखतें हैं, पढ़ें ये खबर