Rinku Singh: देश के स्टॉर क्रिकेटर रिंकू सिंह ने अपने पिता खानचंद सिंह को 3.19 लाख रुपए की बाइक गिफ्ट की है. इस बाइक की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. वायरल क्लिप में खानचंद सिंह 3.19 लाख रुपए की कवासाकी निंजा बाइक चलाते नजर आ रहे हैं. रिंकू द्वारा गिफ्ट की गई बाइक से माता-पिता दोनों खुश हैं.
रिंकू सिंह के पिता ने दौड़ाई मंहगी बाइक Kawasaki Ninja, देखें Photos
