5 Team India cricketers play in ranji matches: रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले 23 जनवरी से शुरू हो रहे हैं. टीम इंडिया के 5 स्टार क्रिकेटर रणजी में खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा मुंबई की ओर से खेलने उतरेंगे. 17 साल बाद ऐसा पहली होगा जब भारतीय टीम का कप्तान रणजी में खेलता हुई दिखाई देगा. साल 2007-08 में सौरव गांगुली रणजी में खेलने वाले भारत के आखिरी कप्तान थे.
रोहित से लेकर जायसवाल तक… 17 साल बाद किसी कप्तान की रणजी ट्रॉफी में वापसी
