वनडे टीम से बाहर होने पर लगा झटका, अब रणजी ट्रॉफी में उतरेगा स्टार तेज गेंदबाज

virat kohli and mohammed siraj wicket 2024 11 766c2010675188867a6f5a8328093efc 3x2 QTQSo7

Ranji Trophy : 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के मुकाबले खेले जाएंगे. बीसीसीआई के सख्त होने के बाद अब टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में खेलना होगा. कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर ऋषभ पंत के बाद अब तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के भी रणजी खेलने की खबर है.