वर्ल्ड कप में आया तूफान, 17 बॉल में लक्ष्य हासिल कर भारत ने खत्म कर दिया मैच

Screenshot 2025 01 21 135406 2025 01 c632709682bdb19e9e8fa36bc854b78b 3x2 ZPl3mq

U19 Women’s T20 World Cup : भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी के सामने मलेशिया की टीम 14.3 ओवर में महज 31 रन ही बना पाई. जीत के लिए भारत के सामने 32 रन का आसान सा लक्ष्य था. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में सिर्फ एक चौका लगाकर आउट हुई ओपनर गोंगाडी त्रिशा मलेशिया के खिलाफ कोई चूक नहीं दी. 12 बॉल पर 5 चौका लगाकर नाबाद 27 रन बनाते हुए मैच को पलक झपकते ही खत्म कर दिया.