भागवत ने गुरुवार को मंदिर-मस्जिद विवादों के फिर से बढ़ने पर चिंता जताई थी और लोगों को ऐसे मुद्दों को उठाने से बचने की सलाह दी थी। अपनी टिप्पणी में, भागवत ने कहा कि मंदिर-मस्जिद विवादों को उठाते रहने से कोई “हिंदुओं का नेता” नहीं बन सकता। भागवत की टिप्पणी देश भर में दायर की जा रही कई याचिकाओं के मद्देनजर आई है, जिसमें इस दावे के आधार पर मस्जिदों के सर्वे की मांग की गई है कि वे हिंदू मंदिरों के ऊपर बनाई गई थीं
‘वह हमारे अनुशासक नहीं’ मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद विवाद वाले बयान से खुश नहीं शंकराचार्य और स्वामी रामभद्राचार्य
